जागरण टुडे, कासगंज।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने के फैसले से शिक्षक वर्ग में गहरी निराशा है। बीते दिनों शिक्षक संगठनों ने इस निर्णय के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर कई ज्ञापन सौंपे थे। अब शिक्षक मौन विरोध के रूप में काली पट्टी बांधकर लगातार शिक्षण कार्य कर रहे हैं।
कंपोजिट स्कूल सहावर, उच्च प्राथमिक विद्यालय अभयपुरा, ब्रह्मपुरी, उकुर्री, प्राथमिक विद्यालय क्यामपुर, सतपुरा माफी सहित जिले के अनेक विद्यालयों में शिक्षकों ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर अपनी नाराजगी जताई।
प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री मुनेश राजपूत ने कहा कि सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला उचित नहीं है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप यादव ने इसे न्यायसंगत न मानते हुए आपत्ति दर्ज की। वहीं, जिला उपाध्यक्ष अंकित पुंढीर ने कहा कि इस निर्णय से शिक्षक वर्ग आहत है और सर्वोच्च न्यायालय को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।