नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर पी.डी.एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में "गरबा एवं डांडिया नृत्य प्रतियोगिता" का रंगारंग आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर आठ टीमों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रांगण गरबा और डांडिया की मधुर धुनों से गूंज उठा और माता-पिता एवं अभिभावक बच्चों की प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हो उठे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन कमलेश सोहरिया, मैनेजर मुकेश सोहरिया, अभिषेक सोहरिया, रमेश चंद्र वर्मा और प्रधानाचार्य एम.के. शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दीं।
एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवरात्रि आस्था, शक्ति और भक्ति का पर्व है, जो समाज को एकता और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ता है। वहीं, विद्यालय प्रबंधन द्वारा अभिभावकों के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले अभिभावकों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने देवी दुर्गा की नौ शक्तियों को समर्पित प्रस्तुतियां दीं। निर्णायक मंडल द्वारा परिणाम घोषित किए गए, जिसमें कालरात्रि और सिद्धिदात्री टीम ने प्रथम स्थान, कूष्मांडा और स्कंदमाता टीम ने द्वितीय स्थान तथा चंद्रघंटा टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मैनेजर मुकेश सोहरिया ने इस अवसर पर बच्चों और नगरवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं, प्रधानाचार्य एम.के. शर्मा ने कहा कि नवरात्रि का पर्व श्रद्धा, भक्ति और उपासना का प्रतीक है तथा देवी दुर्गा की नौ शक्तियों की साधना हमें शक्ति और प्रेरणा प्रदान करती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजीत पांडे, आत्माराम, लोकेंद्र, गरिमा सेगर, नीतू शर्मा, श्वेता यादव, निधि शाक्य, रश्मि सिंह, विनीत राजपूत सहित अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।