नवरात्रि और रामलीला महोत्सव के पावन अवसर पर जनपद रामपुर के ज्वाला नगर में बुधवार को श्रीराम बारात धूमधाम से निकाली गई। शिव मंदिर ज्वाला नगर से शुरू हुई श्रीराम बरात में शामिल लोगों में श्रद्धा, भक्ति और गजब का जोश नजर आया। नगर की गलियां जयकारों, मंगल गीतों और बैंड-बाजों की धुनों से गूंज उठीं।
भव्य राम बारात का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के शहर विधायक आकाश सक्सेना ने फीता काटकर किया। आयोजन के मुख्य संयोजक विशाल शर्मा और सह-संयोजक रवि त्रिपाठी थे। इस मौके पर नगरवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे और बारात का स्वागत रंग-बिरंगी झालरों, सजे-धजे तोरण द्वार और पुष्प वर्षा से किया गया।
बारात का मुख्य आकर्षण रही चार सजी-धजी बग्गियां, जिन पर भगवान श्रीराम, उनके भाई और गुरु विश्वामित्र विराजमान थे। इन झांकियों को देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। महिलाएं मंगलगीत गाती नज़र आईं, तो बच्चे जयकारे लगाते हुए दौड़ते-फिरते दिखे। ढोल-नगाड़ों और बैंड की धुनों पर बाराती नृत्य करते हुए आनंदित हो उठे। पूरा वातावरण राम नाम की गूंज से पवित्र हो गया।
राम बारात में शामिल होने वालों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर सुरेश अग्रवाल, अवधेश शर्मा, डॉ. तेजवीर यादव, त्रिभुवन पंडित, अनुज सक्सेना, आशु गुप्ता, संजू बाबा, डॉ. अनिल सक्सेना, मोहित मल्होत्रा, चितरंजन श्रीवास्तव, सुभाष सक्सेना, शकुंतला लोधी, श्वेता शर्मा, नवनीत सक्सेना, अन्नु गंगवार, पीयूष कुमार, देवेश गुप्ता, दिनेश कश्यप, पुनीत अग्रवाल, अरुण कीर्ति सक्सेना, धर्मवीर यादव, संजीव दयाल सक्सेना सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
श्रीराम बारात ने न केवल भक्तों को धार्मिक आनंद दिया, बल्कि परंपरा और आस्था का अद्भुत संगम भी प्रस्तुत किया। इस आयोजन ने नगर में उत्सव का माहौल बना दिया और हर कोई प्रभु श्रीराम के जयकारों में लीन हो गया।