जागरण टुडे, कासगंज।
थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के एक गांव के निजी स्कूल के प्रिंसिपल पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगा है। पीड़ित अध्यापिका ने करीब दो साल बाद प्रिंसिपल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2023 में वह अपेक्स स्मार्ट अकैडमी स्कूल में पढ़ाती थी। वहीं नरेशचंद्र पुत्र रामदास प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत था। इस दौरान प्रिंसिपल ने शादी का झांसा देकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। शारीरिक संबंध बनाए।
जब युवती ने कई बार शादी का दबाव डाला तो प्रिंसिपल टालमटोल करता रहा। हाल ही में 3 अगस्त 2025 को जब उसने फिर से शादी की बात कही तो नरेशचंद्र ने धमकी दी कि यदि आगे से शादी की जिद की तो जान से मार देगा। इसके बाद उसने मोबाइल भी बंद कर लिया।
प्रिंसिपल की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने थाने पहुंचकर उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।