जनपद बरेली के तहसील मीरगंज क्षेत्र के थाना शीशगढ़ में बुधवार को विशाल दंगल
का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन इंस्पेक्टर क्राइम रविन्द्र नैन ने किया! उसके बाद
दूरदराज से आये पहलबानों के मध्य हुए रोमांचक कुश्ती के मुकाबलों को हजारों लोगों
ने देखा और जमकर लुत्फ़ उठाया !
शीश्गढ में आयोजित होने वाले दंगल में आसपास के गांवों से हजारों लोग पहुंचे
थे ! वहीं नामी पहलवानों ने अखाड़े में अपनी प्रतिमा को बखूबी प्रदर्शित किया ! और
दर्शकों ने तालिया बजाकर अभिबादन करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया !
बरिष्ठ पत्रकार इरशाद हुसैन ने कहा कि ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र में भाईचारे
का माहौल बनता है इससे युवा पीढ़ी को खेलो से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है ! वहीं
रिहान ठेकेदार ने बताया कि कुश्ती भारत की प्राचीन परंपरा है यह हमारे देश का गौरव
है यह खेल संस्कृति को जीवन रखने के साथ-साथ शरीर को स्वस्थ और मजबूत रखना है
सभी क्षेत्रवासियों ने शांतिपूर्ण तरीके से दंगल का आनंद लिया वहीं दंगल कमेटी की ओर से पुलिस व पत्रकारों को सम्मानित किया गया ! दंगल ठेकेदार रेहान ने सभी लोगों को पगड़ी पहनाते हुए उपहार देकर सम्मानित किया ! इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार इरशाद हुसैन, अजहरुद्दीन हुसैन, पत्रकार आदिल बेग, भाजपा नेता प्रमोद देवल , डॉ रामोतार गंगवार, रामोतार मौर्या, सव इंस्पेक्टर दुष्यन्त चौधरी, मंगली शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।