जागरण टुडे, कासगंज।
सदर कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात हुए सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। नगला रामचंद्र गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, नगला रामचंद्र निवासी रूप किशोर पुत्र ओमप्रकाश अपने साथी नितिन व रवि के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रूप किशोर और दूसरी बाइक पर सवार 19 वर्षीय अंशुल पुत्र राजेंद्र (निवासी ग्राम मामो, थाना कासगंज) की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में नितिन, रवि के अलावा दूसरी बाइक पर बैठे 12 वर्षीय लवकुश पुत्र बृजपाल और 5 वर्षीय रिया पुत्री रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान मासूम रिया ने भी दम तोड़ दिया। रिया कक्षा एक की छात्रा थी। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां ममता का रो-रोकर बुरा हाल है।
इधर, मृतकों के शव पोस्टमार्टम गृह भेजे गए तो वहां स्वजनों में तीखी कहासुनी हो गई। आरोप लगाया गया कि अंशुल शराब पीकर बाइक चला रहा था, जिससे यह दुर्घटना हुई। इस पर दोनों पक्षों में झगड़ा बढ़ गया। इसी बीच पूर्व विधायक ममतेश शाक्य भी मौके से खिसकते देखे गए। पुलिस ने हालात काबू में कर शवों का पोस्टमार्टम कराया और जांच शुरू कर दी है।