जागरण टुडे, कासगंज।
जनपद के कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के सुजावलपुर गांव में शुक्रवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मोहल्ला बाज नगर स्थित इब्राहिम मस्जिद के पास रहने वाली 28 वर्षीय सोनम का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।
जानकारी के अनुसार सोनम ने करीब आठ माह पूर्व खालिद से प्रेम विवाह किया था। यह उनकी दूसरी शादी थी। इससे पहले सोनम की शादी सोरों कोतवाली क्षेत्र के मल्लाह नगर निवासी नदीम से हुई थी। दो वर्ष पूर्व तलाक लेकर सोनम ने खालिद से विवाह किया था।
घटना की सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस बीच मृतका के पिता रियाज अहमद ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सोनम की हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया है। हालांकि देर रात तक परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई थी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।
पुलिस ने बताया कि यदि परिजनों की ओर से शिकायत मिलती है तो ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।