जागरण टुडे बरेली
बहेड़ी। गरीब और जरूरतमंदों की सेवा को अपना मकसद बना चुके BYC फाउंडेशन ने बुधवार को एक और सराहनीय कदम उठाया। मोहल्ला शेखूपुर स्थित बशीरी मस्जिद के पास फाउंडेशन की ओर से फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
कैंप में प्रवेश हॉस्पिटल के डॉक्टर शोभित सिंह ने मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया और जरूरी परामर्श दिया। इस दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर समेत अन्य सामान्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। फाउंडेशन की ओर से 170 मरीजों को मुफ्त दवाइयाँ भी वितरित की गईं।
कार्यक्रम में फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे और कैंप की व्यवस्थाओं को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। स्थानीय लोगों ने बताया कि BYC फाउंडेशन लगातार गरीब और जरूरतमंद परिवारों की मदद करता आ रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कार्यों में संस्था की भूमिका सराहनीय है।
इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष अजीम इदरीसी ने कहा, “अभी तो यह सिर्फ एक छोटी सी शुरुआत है। हमें और आपको मिलकर समाज की और भी ज्यादा खिदमत करनी है। मैं अपील करता हूँ कि लोग आगे आएं और BYC फाउंडेशन से जुड़कर इस मिशन का हिस्सा बनें।”
लोगों ने इस पहल की जमकर सराहना की और कहा कि ऐसे कैंप गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होते हैं। फाउंडेशन ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी फ्री मेडिकल कैंप, मुफ्त जांच और सामाजिक कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे।