जागरण टुडे बरेली
बहेड़ी। नवागत उप जिलाधिकारी (एसडीएम) इशिता किशोर ने बुधवार को तहसील सभागार में बहेड़ी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के साथ परिचयात्मक सम्मेलन किया। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं से परिचय प्राप्त किया और कहा कि बार और बेंच के बीच तालमेल बनाकर ही न्यायिक कार्यों को सुचारु रूप से आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अधिवक्ताओं के सहयोग से जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ निपटाया जाएगा।
परिचय सम्मेलन के दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष ठाकुर रण सिंह एडवोकेट, महासचिव मनोज कुमार जौहरी एडवोकेट, कोषाध्यक्ष विजय कुमार मौर्य एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
इस मौके पर मानसिंह गौतम, धर्मपाल सागर, महेंद्र पाल गौतम, जगदीश गुर्जर, केसर कुमार गंगवार, इंद्रदेव मैथिली, बालवीर सागर, दीपचंद पांडे, अरविंद कश्यप, हरनाम सिंह, जवाहरलाल, सूरजपाल गंगवार, रामपाल राठौर, हरजिंदर सिंह, नाथूलाल मौर्य, कुलबीर सिंह, रमेश चंद्र राठौर, हरदीप सिंह, अनिल बाबू माली, रित्र मौर्य, जसवीर सिंह, गिरवर सिंह, रोड सिंह, प्रेमचंद सागर, कृपाल सिंह सागर, कृष्ण अवतार शर्मा, भगवान स्वरूप, सुनील रस्तोगी, हरिश गंगवार, जसवंत सिंह लक्खा, भुवनेश कुमार मौर्य, ललित शर्मा, केंद्र पाल सिंह, पवन कुमार मौर्य, विनोद कुमार कोरी, मोहम्मद काशिफ अदनान, डी.एल. गौतम, मनोज कुमार, अनिल सिंह, राहुल गंगवार, फूल सिंह मौर्य सहित सभी अधिवक्ता शामिल रहे।
अधिवक्ताओं ने नवागत एसडीएम का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में क्षेत्रीय प्रशासन और न्यायिक कार्यों में पारदर्शिता और गति आएगी।