जागरण टुडे, कासगंज।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रो. नीरज किशोर मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह और नीरू भैया की उपस्थिति में हुआ।
शिविर में कुल 536 मरीजों ने पंजीकरण कराया, जिनमें अधिकांश महिलाएं रहीं। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. शिवा श्री तिवारी और डॉ. रोहतास ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
शिविर में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का पंजीकरण किया गया। 58 गर्भवती महिलाओं की जांच व परामर्श हुआ। 17 मानसिक रोगियों की काउंसलिंग की गई, वहीं 22 मरीज बुखार, 53 मरीज खुजली, 150 मरीज सांस संबंधी समस्या, 227 मरीज पेट दर्द व उल्टी तथा 36 मरीज कैंसर से ग्रस्त पाए गए।
एसडीएम पटियाली ने भी शिविर में पहुंचकर अपनी जांच कराई। इस अवसर पर डॉ. शिवम पांडेय, डॉ. ग्यास खांन, डॉ. कर्मवीर सिंह, डॉ. आलोक, डॉ. आकाश पूंढीर, डॉ. पल्लवी दास, डाँ. आशीष, डॉ. हेमंत सिंह, डॉ. अमित, डॉ. निशा सिंह, बीसीपीएम हरजीत सिंह, बीपीएम सुमित उपाध्याय, पीके परिहार सहित पूरा स्वास्थ्य स्टाफ मौजूद रहा।