जनपद के फरीदनगर सोरों जी स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में जारी राज्य स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरे दिन का खेल रोमांचक रहा। प्रतियोगिता का संचालन उप क्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. विवेक राजपूत (प्रबंधक एन.आर. पब्लिक स्कूल प्रहलादपुर), डॉ. प्रदीप यादव, डॉ. भावना टिम्बल (प्रो. एम.जे. डिग्री कॉलेज), भानुप्रताप, उप्र कबड्डी संघ के महासचिव राजेश कुमार एवं क्रीड़ा अधिकारी बदायूं अमित रिछारिया शामिल हुए।
दूसरे दिन कुल 12 मैच खेले गए, जिनमें आगरा छात्रावास, वाराणसी, मिर्जापुर, चित्रकूट, आगरा, प्रयागराज और मेरठ की टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। खिलाड़ियों ने दमदार खेल भावना का परिचय देते हुए दर्शकों का मन मोह लिया।
निर्णायक मंडल में सुरेश कुमार सिंह, मोहम्मद अकरम, सत्येंद्र कुमार, रामपाल, कु. अंजनी वर्मा, विनोद कुमार यादव, देवेंद्र यादव, पी.के. पांडे, प्रांजली पटेल, अनूप सिंह, कु. क्षमा शर्मा, अनिल कुमार, हूब लाल, कु. राजश्री, अर्चना पाल, शराफत अली, कु. पुष्पा यादव, प्रेम सिंह यादव और जितेंद्र कुमार नागर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में विजय लक्ष्मी (सहायक प्रशिक्षक आगरा), राजेंद्र कुमार, यादराम, अजयपाल सिंह, मुनेश कुमार, दीनदयाल, पुष्पेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, फुरकान अली, ब्रजेश यादव, नरेंद्र कुमार, शिल्पी, मुन्नालाल, राजकुमार, डॉ. जय सिंह, डॉ. अर्जुन सिंह और राजाबाबू सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
खिलाड़ियों के उत्साह और टीमों के संघर्ष ने प्रतियोगिता को यादगार बना दिया। आने वाले मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।