Saturday, January 31, 2026

Bareilly-News: ‘आई लव मुहम्मद’ विवाद गरमाया, प्रशासन सख़्त, बिना अनुमति धरना देने पर होगी कठोर कार्रवाई

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: September 26, 2025

Bareilly-News: ‘आई लव मुहम्मद’ विवाद गरमाया, प्रशासन सख़्त, बिना अनुमति धरना देने पर होगी कठोर कार्रवाई

आई लव मुहम्मद पर छिड़े विवाद को लेकर बरेली में प्रशासन अलर्ट हो गया है। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान अफसरों ने साफ कर दिया है कि बिना अनुमति के किसी ने भी रैली निकालने की कोशिश की या फिर धरना-प्रदर्शन किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जनपदवासियों से कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिये जानकारी मिली कि शुक्रवार को कुछ लोगों की तरफ से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें जिलाधिकारी कार्यालय जाकर ज्ञापन देने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि जनपद में धारा-163 लगी हुई है। जो कि पहले धारा-144 कहलाती थी। ऐसे में पूरे जनपद में रैली-धरना प्रदर्शन पर रोक लगी है और इन परिस्थितियों में अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि जनपद में धारा-163 के अन्तर्गत बिना अनुमति के कोई भी धरना प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है। पुलिस शहर, कस्बों, गांव अलग-अलग स्थानों पर बैठक कर लोगों को अवगत भी करा रही है। मिशन शक्ति के अन्तर्गत जहां पर महिलाओं का आवागमन अधिक होता है वहां पर उनको भरोसा दिया जाएगा कि पुलिस और प्रशासन उनके साथ है।

नवरात्रि के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति का 5वां चरण आरंभी किया था। उसी के परिप्रेक्ष्य में 800 महिला आरक्षी और अन्य पुलिस बल के साथ आमजन और महिलाओ में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के दृष्टिगत फ्लैग मार्च किया गया है। फ्लैग मार्च बिहारीपुर चौकी, मलूकपुर चौकी से प्रारंभ होकर किला रोड, बड़ा बाजार, महादेव पुल, साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज, मिर्ची स्ट्रीट होते हुए श्यामगंज चौकी तक मिश्रित आबादी और संवेदनशील क्षेत्रों में संपन्न हुआ। 

15 कंपनी पीएसी समेत 37सौ पुलिस जवान तैनात

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 15 कंपनी पीएसी समेत 37सौ पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इसमें गैर जनपद से 200 दरोगा, 500 सिपाही, पांच कम्पनी पीएसी, जिले से 700 दरोगा, 2500 आरक्षी और मुख्य आरक्षी मौजूद रहेंगे। जो शहर से लेकर देहात तक तैनात किए जाएंगे। साथ ही 13 सीओ, पांच एडिशनल एसपी भी तैनात किए गए हैं। जिले भर में आठ ड्रोन की टीमें लगाई गई हैं। इसी क्रम में 15 क्यूआरटी सिर्फ शहर में तैनात की गई और आईट्रिपलसी के सभी कैमरों से मानिटरिंग की जाएगी।

यह है मामला

कानपुर में आई लव मुहम्मद लिखने पर कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसे लेकर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार को इस्लामिया ग्राउंड में धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इसे लेकर पुलिस-प्रशासन के आला अफसर सक्रिय हो गए हैं। मौजूदा हालत को देखते हुए सतर्कता बढ़ाते हुए पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च पांच किलोमीटर तक चला, जिसमें अधिकारियों ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की और कानून हाथ में लेने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.