जागरण टुडे, कासगंज।
थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम नगला टिकरी में बैंक मैनेजर और स्टाप के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां न्यायालय ने चारों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोरसिंह पुत्र गोकरण सिंह, कालीचरण पुत्र अरब सिंह, लखन सिंह पुत्र अरब सिंह एवं अवधेश पुत्र अरब सिंह शामिल हैं। ये सभी ग्राम नगला टिकरी, थाना सिकन्दरपुर वैश्य के निवासी हैं।
घटना 24 सितम्बर 2025 को हुई थी, जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। 25 सितम्बर को पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की है। थाना प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है।