जनपद के कस्बा गंजडुंडवारा में शुक्रवार को "आई लव मोहम्मद" लिखे बैनर-पोस्टर हटाने को लेकर विवाद और विरोध देखने को मिला। सुबह पुलिस प्रशासन ने नगर में लगे कुछ पोस्टर चिन्हित कर मुस्लिम समाज के लोगों से उन्हें हटाने के निर्देश दिए। जुम्मे की नमाज के बाद लोगों ने पुलिस के कहने पर पोस्टर उतार दिए।
इस पर नगर के कई लोग नाराज हो गए और महिलाओं-पुरुषों ने मिलकर पटियाली मार्ग तिराहे पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। भीड़ प्रशासन से बैनर-पोस्टर पुनः लगवाने की मांग पर अड़ी रही। मौके पर पटियाली एसडीएम प्रदीप कुमार विमल, सीओ संदीप वर्मा और कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ अपनी मांग पर डटी रही।
स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने माहौल को शांत रखने के लिए उतारे गए बैनर-पोस्टर दोबारा लगवा दिए। इसके बाद लोगों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया और अपने-अपने घर लौट गए। घटना की सूचना मिलते ही कासगंज एसपी अंकिता शर्मा, एडीएम और एएसपी भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने नगर में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की और संभ्रांत नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।
पुलिस और प्रशासन का कहना है कि स्थिति फिलहाल पूरी तरह शांत है और नगर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल मुस्तैद है।