जागरण टुडे बरेली
बिथरी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय नत्थू रमपुरा में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की योजना मीना मंच के अंतर्गत शैक्षिक सत्र बच्चों के प्रिय पात्र मीना का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर बच्चों को मीना की कहानियों के माध्यम से नैतिक शिक्षा, भारतीय पारंपरिक ज्ञान, आत्मीयता और एकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका नीलम सक्सेना ने किया।
जन्मदिन समारोह में कक्षा 7 की होनहार छात्रा दीक्षा को मीना रोल मॉडल बनाया गया, जबकि पावर एंजल के रूप में शिवा, रेणुका और रिया का चयन किया गया। बच्चों ने मीना को उपहार देकर अपनी खुशी जाहिर की।
विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और इस अवसर पर मौजूद रहकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। सफल आयोजन के लिए समिति की संचालिका नीलम सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।