जागरण टुडे बरेली
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद बरेली पते पर पंजीकृत दो अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल ‘‘गरीब बेरोजगार विकास पार्टी‘‘ एवं ‘‘खुसरो सेना पार्टी‘‘ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
दोनों दलों ने पिछले वर्षों में हुए विधानसभा व लोकसभा चुनावों में तो भागीदारी की, लेकिन निर्धारित समयावधि — विधानसभा चुनाव के मामले में 75 दिनों के भीतर और लोकसभा चुनाव के मामले में 90 दिनों के भीतर — निर्वाचन व्यय विवरण आयोग को प्रस्तुत नहीं किया। इसी आधार पर आयोग ने कार्रवाई करते हुए एक माह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि संबंधित दल अपने अध्यक्ष/महासचिव से हस्ताक्षरित हलफनामे के साथ लिखित प्रत्यावेदन और आवश्यक अभिलेख मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को उपलब्ध करा सकते हैं। सुनवाई की तिथि 7 अक्टूबर तय हुई।इस दिन पार्टी प्रमुख/अध्यक्ष/महासचिव को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा।
यदि तय समय तक कोई जवाब प्राप्त नहीं होता है तो यह माना जाएगा कि दल के पास प्रस्तुत करने के लिए कुछ नहीं है।यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने दी।