बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट में मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले कुछ लोगाें ने कलेक्ट्रेट आकर ज्ञापन देने और मार्च निकालने की बात कही, तब उन्हें बताया कि बिना अनुमति जुलूस, मार्च नहीं निकाल सकते हैं। जिले में धारा 163 लगी है।
बावजूद इसके जुमे की नमाज के बाद बाहर निकलकर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। नौमहला मस्जिद, शहामतगंज, खलील तिराहे आदि जगहों पर पुलिस, पीएसी के साथ 97 मजिस्ट्रेट पहले से तैनात थे। कुछ लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की, जिस पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की गयी। उन्हें हटाने में करीब आधे से एक घंटे का समय लगा। पूरी तरह से स्थिति नियंत्रण में है। जनपद में कहीं किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है।
एडीएम, एसपी सहित सभी अधिकारी मैदान में हैं। तीन दिन से हम लोग एक्सरसाइज कर रहे थे, जिन लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की, उनकी संख्या काफी कम थी। जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम है। सभी स्कूल और कॉलेज शनिवार को खुलेंगे, बच्चे समय से स्कूल जाएंगे।
सभी कार्यालय भी खुलेंगे। बरेली की जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, किसी प्रकार की शंका होने पर कंट्रोल रूम या मेरे व एसएसपी के नंबर पर काॅल कर शंकाओं का समाधान कर सकते हैं। जनपद में जो शांति भंग का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 15 से 20 लोग हिरासत में लिए गए हैं।