जागरण टुडे, कासगंज।
महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के उद्देश्य से पटियाली कोतवाली क्षेत्र में रविवार की शाम चार बजे मिशन शक्ति टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कस्बा पटियाली स्थित गोपाल जी मंदिर प्रांगण में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का नेतृत्व निरीक्षक अपराध रामदास यादव एवं महिला उपनिरीक्षक सुधा रानी ने टीम सहित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं शामिल हुईं। टीम ने महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090, 181, 112 और 1076 आदि की विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि किसी भी आपात स्थिति में ये नंबर तुरंत मददगार साबित हो सकते हैं।
इसके साथ ही महिलाओं को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला कल्याण योजनाओं एवं सुरक्षा संबंधी सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। टीम ने कहा कि सरकार महिलाओं के उत्थान और आत्मनिर्भरता के लिए लगातार प्रयासरत है, इसलिए प्रत्येक महिला को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।
कार्यक्रम में साइबर क्राइम से बचाव पर भी विशेष सत्र आयोजित किया गया। टीम ने महिलाओं को सोशल मीडिया और ऑनलाइन लेन-देन में सतर्क रहने की सलाह दी और साइबर अपराधियों के नए तरीकों से अवगत कराया। उपस्थित महिलाओं को संदेश दिया गया कि वे हर परिस्थिति में सजग, आत्मनिर्भर और निडर बनें, तभी समाज में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की भावना मजबूत होगी।
स्थानीय महिलाओं ने मिशन शक्ति टीम की इस पहल की सराहना करते हुए इसे बेहद उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।