पत्नी व बेटा इलाज के लिए गए थे दिल्ली, पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना
जागरण टुडे,कासगंज।
सदर कोतवाली क्षेत्र के नदरई गेट इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक अधेड़ व्यक्ति का शव उसके ही घर में फांसी के षफंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान 58 वर्षीय प्रदीप सक्सेना पुत्र प्रकाश चंद्र सक्सेना के रूप में हुई है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रदीप मूल रूप से चित्रगुप्त नगर, नदरई गेट का निवासी था और अहरौली गांव में मेडिकल स्टोर चलाता था। परिजनों के अनुसार, चार दिन पहले प्रदीप की पत्नी शोभा अपने बेटे आयुष के साथ दिल्ली आंखों के इलाज के लिए गई थी, जिसके चलते प्रदीप घर पर अकेला था।
परिवारवालों ने बताया कि प्रदीप पिछले कुछ समय से बैंक कर्ज के कारण मानसिक तनाव में था और अत्यधिक शराब का सेवन करता था। दो दिन पूर्व बेटे आयुष की उससे बातचीत हुई थी, लेकिन आज सुबह जब आयुष ने कॉल किया तो फोन नहीं उठा। इसके बाद उसने पड़ोसियों से पिता को देखने की गुजारिश की।
पड़ोसियों ने जब दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। अंदर से बदबू आने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो प्रदीप का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, मौत लगभग तीन दिन पुरानी है। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामले की जांच जारी है।