ओमप्रकाश को रात में सांप ने डसा, सुबह तक हो चुकी थी मौत
जागरण टुडे,कासगंज।
सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम चांदपुर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 49 वर्षीय व्यक्ति की सांप के डसने से मौत हो गई। मृतक की पहचान ओमप्रकाश पुत्र गुलजारीलाल के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे गांव और उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
मृतक के बेटे रूपेश ने बताया कि रविवार रात को बिजली न होने के कारण वह और उसका बड़ा भाई अपने ताऊ के घर सोने चले गए थे, जबकि ओमप्रकाश घर पर अकेले थे। रात में शौच के लिए उठते समय उन्हें सांप ने पैर में डस लिया। उन्हें यह महसूस नहीं हुआ कि यह सर्पदंश है, और वे वापस जाकर चारपाई पर सो गए।
सोमवार सुबह जब वह नहीं जागे तो पड़ोसियों ने आकर देखा, तब तक उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन में उन्हें सिढ़पुरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पत्नी का हो चुका है देहांत, पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का सांया
परिजनों ने बताया कि ओमप्रकाश की पत्नी मीना देवी का निधन करीब 12 वर्ष पूर्व बीमारी के कारण हो गया था। अब उनके दो बेटे – देवीसिंह (22) और रूपेश (13) पिता को भी खो चुके हैं। तीन बेटियों दीपा (30), देवकी (28) और मीना (26) की शादी हो चुकी है।
परिवार आज जाने को बेलोन मातारानी के दर्शन के लिए
सोमवार सुबह परिवार बुलंदशहर स्थित प्रसिद्ध बेलोन माता मंदिर दर्शन के लिए जाने वाला था और बेटियों को भी मायके बुला लिया गया था। लेकिन अचानक हुई इस घटना ने खुशी को मातम में बदल दिया। गांव में भी इस घटना को लेकर गहरा शोक है।