जागरण टुडे, पटियाली (कासगंज)।
पटियाली तहसील के उप-पंजीयक (सब-रजिस्ट्रार) कार्यालय में भ्रष्टाचार गहराता जा रहा है। भूमि, भवन और प्लॉट के पंजीकरण, नामांतरण व नकल आदि कार्यों के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं।
इसी को लेकर पटियाली बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुंवरपाल सिंह यादव ने आरोप लगाया कि सब-रजिस्ट्रार अनिल कुमार पांडेय अपने निजी एजेंट विकास कुमार उर्फ विशाल के माध्यम से गरीब किसानों और काश्तकारों से अवैध धन की मांग करते हैं। रुपये न देने वालों को धमकाकर उनके बैनामे जांच के लिए भेज दिए जाते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि इस भ्रष्टाचार में लिपिक दीपक माहेश्वरी भी सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं, जो 14 वर्षों से यहीं पर तैनात हैं। जिलाध्यक्ष ने मांग की कि उनका तत्काल स्थानांतरण कर कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अखिलेश चतुर्वेदी, अमोद कुमार, एडवोकेट राघवेंद्र यादव, देश दीपक यादव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।