खाद्य सुरक्षा टीम ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में की छापेमारी, नमूने जांच के लिए भेजे, रंगीन खाद्य पदार्थ नष्ट कर चेतावनी दी
नवरात्रि व दशहरा पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सक्रिय हो गया है। सोमवार को सहायक आयुक्त (खाद्य) आनंद कुमार देव के नेतृत्व में विभागीय टीम ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने पांच खाद्य नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेजे हैं, साथ ही कई स्थानों पर संदिग्ध खाद्य सामग्री को नष्ट भी कराया गया।
अधिकारियों ने बताया कि पर्व के दौरान मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं, जिससे आमजन की सेहत पर खतरा मंडराता है। इसी के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। कार्रवाई के तहत इस्माइलपुर रोड स्थित माखन चोर डेयरी से पनीर, नसीम के प्रतिष्ठान से सरसों का तेल व आटा, राजन डेयरी से घी, तथा पटियाली स्थित राजीव कुमार के प्रतिष्ठान से बेसन का नमूना लिया गया। प्राथमिक जांच में ये नमूने मानकों के विपरीत पाए गए हैं।
इसके अलावा नदरई गेट स्थित प्रभु पार्क क्षेत्र में 16 खाद्य पदार्थों की ऑन-द-स्पॉट जांच की गई। नसीम के प्रतिष्ठान से 58 किलो 400 ग्राम सरसों का तेल व आटा जब्त कर खाद्य कारोबारी की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया।
टीम ने सेंट जोसेफ स्कूल, श्री गणेश इंटर कॉलेज व बीएबी इंटर कॉलेज के पास लगने वाले फूड स्टॉल व ठेलों की भी जांच की। यहां रंगीन फिंगर चिप्स व आलू जैसे खाद्य पदार्थ पाए गए, जिन्हें तत्काल नष्ट करवा दिया गया। ठेला संचालकों को रंगीन खाद्य पदार्थों का प्रयोग न करने की सख्त चेतावनी दी गई।
इस दौरान छात्रों व आम जनता को मिलावटी खाद्य पदार्थों से सतर्क रहने और जागरूक रहने की सलाह दी गई। अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, ओमवीर सिंह और प्रतिमा त्रिपाठी भी शामिल रहे।