जागरण टुडे, कासगंज।
मंगलवार सुबह कासगंज कोतवाली क्षेत्र के अमरपुर पुल के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक से कॉलेज जा रहे तीन दोस्तों को पीछे से आ रही पिकअप मैक्स ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान अरुण (20) पुत्र अनिल निवासी आर्या नगर सहावर गेट, नगला अस्तल के रूप में हुई है। वह अपनी मां राजकुमारी का इकलौता बेटा था और पढ़ाई के साथ सहावर गेट पर पंचर की दुकान चलाकर घर का खर्च उठाता था। दो वर्ष पहले ही उसके पिता का बीमारी से निधन हो चुका था। बेटे की मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
गंभीर रूप से घायल युवकों में सौरभ (18) पुत्र नन्नू सिंह निवासी नगला बीच सहावर गेट और अभय (14) पुत्र हिरदेश निवासी हाथरस, वर्तमान में नगला बीच सहावर गेट शामिल हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पिकअप चालक सहित वाहन को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।