जागरण टुडे, कासगंज।
शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन शहर सहित आसपास के इलाकों में देवी महागौरी की भव्य पूजा-अर्चना की गई। घर-घर में देवी का स्वागत किया गया और भक्तों ने श्रद्धा भाव से माता रानी की आराधना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।नगर के प्रसिद्ध मां चामुंडा देवी मंदिर में इस अवसर पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर घंटे-घड़ियालों की गूंज और देवी भजनों से गुंजायमान रहा। श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक हवन किया और मां चामुंडा से अपने मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की।
बताया जाता है कि यह मंदिर लगभग 150 वर्ष पुराना है और इसका इतिहास अत्यंत अद्भुत है। स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, मां चामुंडा देवी स्वयं पीपल के एक पुराने वृक्ष से प्रकट हुई थीं। तभी से यह स्थान श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत पूजनीय बन गया है। कहा जाता है कि जो भी भक्त यहां सच्चे मन और आस्था से आता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था। मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं, जिसमें प्रसाद वितरण, भजन-कीर्तन और सुरक्षा के प्रबंध भी शामिल थे। महाअष्टमी के दिन कन्या पूजन का आयोजन भी धूमधाम से हुआ।
मां चामुंडा मंदिर की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता हर वर्ष हजारों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करती है। नवरात्रि के दौरान यह स्थान पूरी तरह आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठता है।