उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने रविवार को रामपुर के संत शिरोमणि दास गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी (GST) लागू कर जनता को दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है। इससे सीधे तौर पर देश की 140 करोड़ जनता को लाभ मिलेगा।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि रोजमर्रा की खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी में भारी राहत दी गई है। अब रोटी, पराठा, पनीर, दूध और पैकेज्ड स्नैक्स जैसी आवश्यक वस्तुएं 5% या शून्य कर स्लैब में आ गई हैं। इससे आम घरों का खर्च कम होगा और खाद्य सामर्थ्य बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि स्कूल और विश्वविद्यालय शिक्षा को जीएसटी से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है। वहीं पेंसिल, रबड़, कॉपी जैसी शैक्षिक सामग्री भी अब जीएसटी मुक्त होगी। इससे शिक्षा की लागत कम होगी। खिलौनों और खेल सामग्री पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। इससे खिलौना उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और "वोकल फॉर लोकल" पहल को बल मिलेगा।
व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। साथ ही दवाओं और औषधियों पर टैक्स 12% से घटाकर 5% या शून्य कर दिया गया है। इससे मरीजों पर बोझ कम होगा और भारत "विश्व की फार्मेसी" के रूप में और मजबूत होगा।
युवाओं और MSME को मिलेगा फायदा
-
जिम/फिटनेस सेंटर पर जीएसटी 18% से घटाकर 5%
-
दोपहिया वाहन (≤350 CC) और छोटी कारें अब 18% जीएसटी स्लैब में
-
चमड़ा, जूते, कपड़ा, हस्तशिल्प व MSME उत्पादों पर जीएसटी 5%
-
सीमेंट पर जीएसटी 28% से घटाकर 18%, जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर लागत घटेगी
-
ड्रोन पर समान 5% जीएसटी, जिससे स्टार्टअप्स को लाभ मिलेगा
सहकारिता मंत्री ने कहा कि इन सुधारों से युवाओं, मध्यम वर्गीय परिवारों और उद्यमियों को सीधा लाभ मिलेगा। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, विधायक आकाश सक्सेना, विधायक राजबाला, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, ब्लॉक प्रमुख जगपाल यादव, अर्चना गंगवार, कुलवंत औलख, मोहित सैनी, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।