बहेड़ी। कस्बे के कई मोहल्लों में खुलेआम अवैध तरीके से पशु वध का धंधा चल रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने सकलैननगर में छापा मारकर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। मौके से लगभग 90 किलो मांस, तराजू व धारदार औजार भी बरामद किए गए।
सूचना पर पुलिस टीम ने घोबी तालाब के पीछे एक मकान में छापा मारा। यहां अवैध रूप से पशुओं का कटान कर मांस बेचा जा रहा था। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम मोहल्ला टांडा निवासी शाकिर अय्यूब, मोहल्ला मोहम्मदपुर निवासी रफीक बताया। वहीं, इस अवैध कारोबार में शामिल अब्दुल्ला, जो चौघरी मस्जिद के पीछे गली में रहता है, पैसे लेकर स्लाटर हाउस की फर्जी रसीद जारी करता है और मांस की बिक्री कराता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बहेड़ी के कई मोहल्लों – खासकर इस्लामनगर और शेखूपुर – में मकान खरीदकर वहां सुबह-सुबह खुलेआम पशु वध किया जाता है। गलियों में नालियों में बहता खून और गोबर देखने को मिलता है, जिससे राहगीरों का निकलना तक दूभर हो गया है।
मोहल्लेवासी कहते हैं कि आपत्ति जताने पर आरोपी झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। अब लोगों की निगाहें प्रशासन पर हैं कि इन अवैध स्लाटर हाउसों के खिलाफ कब सख्त कार्रवाई होगी।