बरेली शहर में 26 सितंबर को हुए बवाल के दौरान पुलिस की एंटी राइट गन शाहजहांपुर से बुलाए गए उपद्रवियों ने छीनी थी। सीबीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार सुबह करीब 7:00 बजे मुठभेड़ के दौरान शाहजहांपुर के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने जिल अस्पताल जाकर दोनों आरोपियों से पूछताछ की। एसपी सिटी के सामने दोनों आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे।
खलील स्कूल के पास उपद्रव के दौरान लूटी गई थी एंटी राइट गन
बरेली शहर में 26 सितंबर 2025 को हुए बवाल के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस की एंटी राइट गन लूट ली थी, जिसका मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया गया था। बुधवार 01 अक्टूबर को तड़के सीबीगंज थाना पुलिस ने बंडिया नहर किनारे हुई मुठभेड़ के दौरान शाहजहांपुर निवासी इदरीश पंखिया उर्फ बोरा उर्फ गोरा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास पुलिस से लूटी गई एंटी राइट गन भी बरामद हुई। उसका साथी इकबाल भी पकड़ा गया है। मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। फौरन दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
आईएमसी नेताओं के बुलावे पर बवाल में शामिल हुए थे दोनों
एसपी सिटी मानुष पारीक ने जिला अस्पताल जाकर दोनों आरोपियों से पूछताछ की। इदरीश शाहजहांपुर जिले के इस्लामनगर पंखा खेड़ा गांव का रहने वाला है। आईएमसी नेताओं के बुलावे पर 26 सितंबर को वह बरेली आया और बवाल में शामिल हुआ था। आरोपी इदरीश ने खलील तिहारे के पास पुलिस टीम पर हमला किया था। पुलिस उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
आरोपियों के पास पुलिस से लूटी एंटी राइट गन और तमंचे बरामद
एसएसपी अनुराग आर्या ने बताया कि आरोपी इदरीश पर चोरी, डकैती, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के तहत 20 मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह आरोपी इकबाल के विरुद्ध 17 मुकदमे दर्ज हैं। इन आरोपियों से बवाल के दौरान लूटी गई एंटी राइट गन, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि दोनों घटना में शामिल हुए थे। जेल जा चुके नदीम खान ने दोनों को बवाल में शामिल होने के लिए यहां बुलाया था।