नगर निगम के टैक्स इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन टीम ने पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने एक कन्फैक्शनरी व्यापारी से लाखों रुपये के टैक्स बिल को आधा करने के बदले एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
श्यामगंज के संजनगर निवासी विजय कुमार चंद्रा की कन्फैक्शनरी की दुकान पर वर्ष 2014 से अब तक का टैक्स बिल करीब साढ़े नौ लाख रुपये आया था। व्यापारी ने राहत के लिए नगर निगम से संपर्क किया, तो संबंधित क्षेत्र के टैक्स इंस्पेक्टर तुषार श्रीवास्तव (निवासी तपेश्वरनाथ मंदिर के पास, सुभाषनगर) ने उनसे सौदेबाजी शुरू की।
तुषार श्रीवास्तव ने बिल को घटाकर लगभग साढ़े चार लाख रुपये कराने का आश्वासन दिया, लेकिन इसके बदले एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की। व्यापारी ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी। योजना के तहत पहली किस्त के रूप में पचास हजार रुपये दिए जा रहे थे, तभी टीम ने मौके पर छापा मारकर टैक्स इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया।
एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से नगर निगम दफ्तर में हड़कंप मच गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।