जागरण टुडे कासगंज।
अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर आवासीय वृद्धा आश्रम अमांपुर रोड पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव अग्रवाल, जिला क्षय रोग अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ. उत्कर्ष यादव एवं आश्रम अधीक्षक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आश्रम में रह रहे वृद्धजनों को उपयोगी उपहार स्वरूप मिल्टन वाटर बोतलें प्रदान की गईं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से वृद्धजन के स्वास्थ्य परीक्षण किए गए और उन्हें टीबी, मलेरिया, गठिया, ब्लड प्रेशर एवं शुगर जैसी बीमारियों की रोकथाम और उपचार से संबंधित निशुल्क दवाएं वितरित की गईं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.राजीव अग्रवाल ने बताया कि वृद्धजन समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनके स्वास्थ्य की देखभाल और जीवन को सहज बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सदैव तत्पर है। जिला क्षय रोग अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ. उत्कर्ष यादव और जिला अस्पताल के सीएम एस डा. संजीव कहा कि वृद्धावस्था में टीबी, शुगर, बीपी जैसी बीमारियां अधिक प्रभावित करती हैं। ऐसे में समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण और दवा का सेवन बेहद जरूरी है।
आश्रम अधीक्षक ने आए हुए सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम वृद्धजनों को मानसिक और सामाजिक बल प्रदान करते हैं। वृद्ध दिवस के इस अवसर पर वृद्धजन भी उपहार और स्वास्थ्य सेवाएं पाकर प्रसन्न नजर आए।
अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस का यह आयोजन न केवल वृद्धजनों के स्वास्थ्य की देखभाल का प्रतीक रहा, बल्कि समाज में वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता का संदेश भी दिया।