राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज बरेली में गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्राचार्य प्रो. एस.के. सिंह के निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर संविधान अंगीकरण के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स और
एनएसएस के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान करते हुए साफ-सफाई की।
अभियान का संचालन वीरेंद्र शर्मा के निर्देशन में हुआ।
प्राचार्य प्रो.एस के सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता न केवल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाने का आधार है, बल्कि यह समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने का भी माध्यम है। छात्रों ने कॉलेज प्रांगण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया और आगामी दिनों में भी इस अभियान को जारी रखने की बात कही।