Friday, January 30, 2026

Bareilly News: मौलाना तौकीर का राइट हैंड और बरेली बवाल का मास्टर माइंड डॉ. नफीस बेटे समेत गया जेल

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: October 1, 2025

Bareilly News: मौलाना तौकीर का राइट हैंड और बरेली बवाल का मास्टर माइंड डॉ. नफीस बेटे समेत गया जेल

मौलाना तौकीर का राइट हैंड और बरेली शहर में 26 सितंबर को बवाल कराने का मास्टर माइंड डॉ. नफीस खां आखिरकार कानूनी शिकंजे में पूरी तरह जकड़ गया है। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने डॉ. नफीस और उसके बेटे फरहान को जेल भेज दिया। पुलिस ने उपद्रव में शामिल रहे छह अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इस मामले में अब तक 81 आरोपी पकड़े जा चुक हैं।

आई लव मोहम्मद के पोस्टर हटाने को लेकर छिड़े विवाद को लेकर बरेली में 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल हुआ। कोतवाली इलाके में खलील स्कूल तिराहा के पास एकत्र हुई भीड़ ने पुलिस पर जमकर पथराव और फायरिंग की थी। इसके बाद शहर के अन्य कई इलाकों में बवाल हुआ। फायरिंग में छर्रे लगने से 22 पुलिस कर्मी घायल हुए थे। इस मामले में कोतवाली में पांच, थाना बारादरी में दो, प्रेमनगर, किला और कैंट में एक-एक मुकदमा दर्ज हुआ था। 

कोतवाली में धारा 109 (1) 118(2), 121(1), 189(5), 191(2)(3),195(1), 196(1)(2), 223, 310(2), 324(5)(6), 61(2), बीएनएस और 7 CLA एवं लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमे में मौलाना तौकीर रजा के दाहिना हाथ कहे जाने वाले डॉ. नफीस और उसके पुत्र फरहान का नाम भी शामिल है। बुधवार को पुलिस ने आरोपी  डॉ. नफीस खां पुत्र अब्दुल वहीद खां निवासी मोहल्ला कंघी टोला थाना किला और उसके बेटे फरहान खां निवासी मलूकपुर बाजदारान थाना किला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके पास एक लैपटॉप lenevoकम्पनी और OPPO कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ।

बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि नफीस ने आरोपी नदीम के साथ मिलकर षड्यन्त्र के तहत 25 सितंबर को विरोध प्रदर्शन न करने का पत्र जारी किया। 26 सितंबर की सुबह उसका खण्डन कर प्रशासन को गुमराह करते हए इस्लामिया ग्राउंड पर जमा होने हेतु वीडियो जारी कर विधि विरूद्ध भीड़ एकत्रित की। उसके लड़के फरहान ने IMC की FACE BOOK और अन्य सोशल मीडिया पेज से 26 सितंबर 2025 दिन शुक्रवार को इस्लामियां ग्राउण्ड पर सैलाब की तरह एकत्रित होने एवं लोगो को विधि विरूद्ध जमावड़ा करने हेतु लगातार अपील की गयी।


बारादरी पुलिस ने उपद्रव के पांच आरोपी जेल भेजे

वहीं, बारादरी पुलिस ने उपद्रव के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें शान पुत्र अब्दुल रहमान उर्फ महताब खां निवासी मलूकपुर थाना किला, मोहम्मद नदीम पुत्र मोहम्मद फारूख निवासी रोहली टोला थाना बारादरी, रिजवान पुत्र मुर्तजा मियां निवासी हुसैन बाग थाना किला बरेली, अमान हुसैन पुत्र मुजफ्फर हुसैन निवासी कैथ के पेड़ के पास सैलानी थाना बारादरी और ताजिम पुत्र हसीन निवासी काजीटोला थाना बारादरी बरेली शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। इनके अलावा सीबीगंज पुलिस ने शाहजहांपुर के रहने वाले दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। दो आरोपी प्रेमनगर पुलिस ने पकड़े हैं।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.