जागरण टुडे, कासगंज।
एक दिवसीय दौरे पर जनपद कासगंज पहुंची एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ और डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए महिला सुरक्षा और मिशन जागृति अभियान पर विशेष जोर दिया।
दौरे की शुरुआत में उन्होंने पुलिस लाइन पहुंचकर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। इसके बाद वह सोरों गेट पुलिस चौकी परिसर पहुंचीं, जहां नव निर्मित पिंक बूथ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिंक बूथ महिलाओं को सुरक्षा और सहयोग प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्रवाई की जाए।
एडीजे कुलश्रेष्ठ ने इसके बाद शहर में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पैदल गश्त के दौरान उन्होंने आम जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
दौरे के क्रम में एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने सदर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों, मालखाने और थाने की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ मिशन शक्ति जागृति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को निरंतर जागरूक करने की सलाह दी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी आंचल चौहान और कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।