विकास श्रीवास्तव
बदायूं ज़िले के थाना मूसाझाग क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति की लाइसेंसी बंदूक का दुरुपयोग करते हुए दूसरे व्यक्ति ने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह घटना जैसे ही पुलिस प्रशासन की जानकारी में आई, तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई।
थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है। साथ ही, संबंधित लाइसेंसी शस्त्रधारी के खिलाफ शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट तैयार कर प्रेषित की गई है।
पुलिस का कहना है कि यह घटना कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है। एक ओर जहां सरकार और प्रशासन अवैध शस्त्रों पर नकेल कसने में जुटा है, वहीं दूसरी ओर लाइसेंसी शस्त्र का इस प्रकार दुरुपयोग बेहद चिंता का विषय है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री विजयेन्द्र द्विवेदी ने घटना के संबंध में स्पष्ट कहा कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार का वीडियो डालना न सिर्फ समाज में गलत संदेश फैलाता है, बल्कि शस्त्र कानूनों की भी खुली अवहेलना है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि शस्त्र लाइसेंस लेकर भी उसकी जिम्मेदारी से अनदेखी करना व्यक्ति को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि शस्त्रों का प्रयोग पूरी जिम्मेदारी और नियमों के अंतर्गत ही किया जाए।