जनपद बरेली के मीरगंज इलाके में सर्राफा व्यवसायी की दुकान में एक साल पहले हुई लाखों के जेवरात चोरी मामले में मीरगंज पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले एक आरोपी सर्राफ जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से दो जोड़ी सफेद धातू की पायलें भी बरामद की हैं।
बता दें कि विगत 08 जुलाई 2024 की रात्रि दौरान मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंधौली में सर्राफ कौशल गुप्ता पुत्र हरिबाबू गुप्ता की दुकान में अज्ञात चोरों ने लाखों रूपये कीमत के जेवरात की चोरी कर एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पीड़ित की ओर से मुकददमा अपराध संख्या 375/2024 दर्ज किया था। और घटना के कुछ समय बाद खुलाशा करते हुए पुलिस ने कुछ आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया था। और इस घटना से संबंधित प्रकाश में आने वाले सर्राफ की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी थी। तभी से सर्राफ बांछित चल रहा था।
मीरगंज पुलिस के मुताबिक उ0नि0 प्रमेन्द्र पंवार, का0 अमित कुमार, का0 नितिन नागर द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन हेतु क्षेत्र में निकलने के दौरान मुखबिर की सूचना पर नल नगरिया तिराहा के पास मीरगंज क्षेत्र से 30 सितम्बर को वाछित अभियुक्त मुकीम सुनार पुत्र दीनमोह निवासी ग्राम हररामपुर थाना भमोरा जिला बरेली हाल पुशपति बिहार कालोनी थाना बारादरी जिला बरेली उम्र करीब 36 वर्ष को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित दो जोडी पायल सफेद धातु वजन 70 ग्राम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । जिसे जेल भेज दिया गया !