के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में बुधवार को नवरात्रि के पावन अवसर पर मां सिद्धिदात्री की विशेष पूजा-अर्चना की गई। सैकड़ों भक्तगणों ने माता रानी के जयकारे लगाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
पूजा-पाठ और आरती के उपरांत कन्या भोज का आयोजन किया गया। इसके बाद विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर आचार्य विकास मिश्रा ने नवरात्रि की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अष्टमी और नवमी का दिन पूजन व कन्या भोज के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। उन्होंने कहा कि छोटी बच्चियों को देवी का स्वरूप मानकर पूजना नवरात्रि की परंपरा का अभिन्न हिस्सा है।
के.डी. मेडिकल कॉलेज में यह सातवीं बार था जब शारदीय नवरात्रि पर देवी दुर्गा मां की प्राण-प्रतिष्ठा कराई गई। आचार्य मिश्रा ने सक्रिय रूप से सेवाभाव में लगे बच्चों और पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम का समापन देर शाम तक चला। आयोजकों में प्रियाकांत यादव, अखिलेश शुक्ला, महेंद्र सिंह चौधरी, दीपक सारस्वत, यतेन्द्र शर्मा, सचिन गुप्ता, वी.पी. सिंह पूनिया, ओमवीर चौहान, गोविंद सिंह, आकाश चौहान, शक्ति सिंह, सतपाल सिंह, मोहम्मद आसिफ, पुष्पेंद्र सिंह, आनंद, शैलव चौबे, हेमंत शर्मा, गजेन्द्र, मनोज तोमर, अजीत यादव समेत कई कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाली।