महामंडलेश्वर राधा नंद गिरी जी के आश्रम में वृंदावन के संत समाज की बैठक हुई। इस बैठक में बांके बिहारी मंदिर के खुलने का समय बढ़ाने की मांग की गई।
हाई पावर कमेटी ने मंदिर के खुलने का समय बढ़ाने का आदेश दिया है, लेकिन गोस्वामी समाज इस आदेश को मानने से इनकार कर रहा है। उनका कहना है कि ठाकुर जी बाल स्वरूप में विराजमान हैं और उन्हें अधिक कष्ट नहीं दिया जा सकता।
वहीं, हाई पावर कमेटी का तर्क है कि समय बढ़ाने से श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन मिल सकेंगे और भीड़ भी नियंत्रित रहेगी।
इस पर संत समाज ने भी अपनी राय दी। महंत मधुसूदन दास महाराज और साध्वी दिव्या देवी जी ने कहा कि मंदिर का समय बढ़ाने से यात्रियों को सुविधा होगी और भीड़ कम होने से किसी अनहोनी की आशंका भी टल सकेगी।