जनपद मथुरा के थाना साइबर क्राइम टीम ने 20 करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने वाले गैंग के एक और सदस्य को दबोच लिया है। यह गैंग शिवगौरा गौ सेवा ट्रस्ट मथुरा के नाम से भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में खाता खोलकर बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा था।
पुलिस ने अभियुक्त इमरान पुत्र आशू खां निवासी ऊषा नर्स वाली गली, मोहल्ला मेवाती, औरंगाबाद थाना सदर बाजार मथुरा (मूल निवासी सहार नगला, थाना बरसाना मथुरा, उम्र करीब 20 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। इमरान पर मुकदमा अपराध संख्या 26/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस तथा 66डी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने इमरान की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है। बरामदगी में एक OPPO A55 मोबाइल (समुद्री हरे रंग का), एक बंद iPhone (Apple लोगो अंकित) और नकद 110 रुपये शामिल हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक राजकुमार पंवार, मुख्य आरक्षी अभिनय कुमार और मुख्य आरक्षी अजेन्द्र कुमार (थाना साइबर क्राइम मथुरा) शामिल रहे।
पुलिस के अनुसार गैंग ने फर्जी ट्रस्ट के नाम पर बैंक खाता खोलकर लाखों लोगों को शिकार बनाया और अब तक लगभग 20 करोड़ रुपये की ठगी की जा चुकी है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए छापेमारी की जा रही है।