100 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस कार्यक्रम, हिंदू समाज से संगठित होने की अपील
जागरण टुडे, कासगंज।
विजयदशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपना 100वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। प्रभुपार्क मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में शस्त्र पूजन के बाद स्वयंसेवकों ने अनुशासित पथ संचलन निकाला। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया और भारत माता के जयकारे लगाए।
कार्यक्रम की शुरुआत विभाग संघचालक उमाशंकर शर्मा, विभाग प्रचारक कुलदीप, जिला संघचालक दीपराज माहेश्वरी और नगर संघचालक शरद माहेश्वरी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान नगर कार्यवाह अनिरुद्ध शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि विजयदशमी शक्ति उपासना का दिन है। वर्ष 1925 में विजयदशमी के दिन ही संघ की स्थापना हुई थी। आज संघ 100 वर्ष पूर्ण कर चुका है और यह शक्ति व संगठन का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि संगठित हिंदू समाज ही देश की सभी समस्याओं पर विजय प्राप्त कर सकता है। एक स्वाभिमानी, समृद्ध, सुशील, संपन्न और संगठित भारत के निर्माण का सपना संघ कार्य के माध्यम से साकार किया जा रहा है। संघ के स्वयंसेवक निरंतर संगठनात्मक उपलब्धियों को सुदृढ़ करते हुए समाज में आत्मविश्वास और सक्रियता का वातावरण तैयार कर रहे हैं।
पथ संचलन प्रभुपार्क से प्रारंभ होकर मालगोदाम रोड, रेलवे रोड, गांधी मूर्ति, सोरों गेट, सत्तार बैण्ड वाली गली, बिलराम गेट, ठंडी सड़क और लक्ष्मीगंज होते हुए पुनः प्रभुपार्क पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। पूरे मार्ग पर नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया।
समापन अवसर पर वक्ताओं ने आह्वान किया कि सभी लोग अधिक समर्पण भाव से राष्ट्र साधना में जुटें, ताकि हम अपने स्वर्णिम भारत के सपनों को अपनी आंखों से साकार होते देख सकें।