त्योहारों के चलते इस माह अक्टूबर में बैंकिंग सेवा पर खासा असर पड़ने वाला है। यूपी बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के अनुसार इस महीने 11 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। ग्राहकों को केवल 20 दिन बैंकिंग कार्य करने का मौका मिलेगा। इसमें रविवार, दूसरे एवं चौथे शनिवार के अवकाश और विभिन्न त्योहारों की छुट्टियां शामिल हैं।
इस स्थिति को देखते हुए बैंक उपभोक्ता समय रहते आवश्यक बैंकिंग कार्य पूरा कर लें। नकदी निकासी, चेक क्लीयरेंस, पासबुक अपडेट और अन्य लेन-देन जैसी सेवाओं पर असर पड़ सकता है। लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (एलडीएम) वीके अरोड़ा ने सभी बैंकों को निर्देश जारी किए हैं कि वे एटीएम में नकदी की आपूर्ति नियमित और पर्याप्त रूप से सुनिश्चित करें। इसके अलावा डिजिटल लेनदेन (नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई) को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है, ताकि ग्राहकों को लंबी छुट्टियों के दौरान किसी तरह की समस्या न हो।
एलडीएम ने बताया कि इस महीने नवरात्र, दशहरा, दीपावली, गोवर्धन पूजा, छठ पर्व जैसे त्योहार पड़ रहे हैं। इन दिनों बाजारों में खरीदारी और नकदी लेन-देन का दबाव सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ जाता है। छुट्टियों का कैलेंडर पहले से तय होता है। जारी कैंलेंडर के अनुसार 1 अक्टूबर को महानवमी, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती और विजयादशमी, 20 अक्टूबर को दीपावली, 22 को गोवर्धन पूजा, 23 अक्टूबर को भैयादूज और चित्रगुप्त जयंती मनाई जाएगी।
इस माह में चार रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार मिलाकर कुल 11 दिन का अवकाश रहेगा। उन्होंने ग्राहकों से अपील की है कि वे पहले से नकदी निकालकर रखें और अनावश्यक रूप से अंतिम समय तक बैंकिंग कार्य न टालें। एटीएम और डिजिटल भुगतान सुविधाओं का उपयोग करने से समस्या कम होगी।