तीन सप्ताह पूर्व जनपद बरेली के शाही थाना इलाके में हुए हरपाल हत्याकांड मामले में हत्यारोपी पत्नी व उसके प्रेमी समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। और इस प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।
बरेली के शाही इलाके के गांव गौहाना निवासी पूरन देवी पत्नी भजन लाल ने विगत 08 सितम्बर 2025 को पुत्र हरपाल की हुई हत्या के मामले में थाना पुलिस को तहरीर देकर मृतक की पत्नी ममता एवं उसके प्रेमी कैलाश व राहुल एवं तीन अज्ञात के खिलाफ मुकददमा दर्ज कराया था। जिसमें पूरन देवी ने आरोप लगाया था कि हत्या की साजिश रचते हुए उपरोक्त मृतक की पत्नी ममता व उसके प्रेमी कैलाश एवं राहुल ने हरपाल की पिकप ऋषिकेश ले जाने हेतु वुक की और उसके बाद उसके बाद हरपाल की हत्याकर शव पिकप में रखकर दुर्घटना का रूप बदलने के लिए मिर्जापुर के पास खाई में डाल दिया। इस मामले में शाही थाना में उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पत्नी व प्रेमी कैलाश एवं राहुल व तीन अन्य के खिलाफ विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकददमा दर्ज किया था। और पुलिस आरोपियों की धरपकड़ हेतु जुट गई थी।
मुकददमा दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी पुलिस ने भेजे जेल
बरेली के शाही थाना पुलिस ने हरपाल हत्याकांड मामले की तीन नामजद आरोपी मृतक की पत्नी ममता निवासी गौहाना व उसके प्रेमी कैलाश पुत्र रूपराम निवासी गांव फिदाईपुर थाना शाही व तीसरा आरोपी राहुल पुत्र उदयवीर निवासी गांव बिल्सा थाना शीशगढ, बरेली को हिरासत में लेकर पूछताछ उपरांत जेल भेज दिया। और पुलिस प्रकाश में आये बांछित आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
एसओ शाही धमेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि हरपाल हत्याकांड के तीन नामजद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और घटनाक्रम में जो आरोपियों के नाम प्रकाश में आये हैं, उनकी गिरफतारी हेतु पुलिस की टीमें जुटा दी गई हैं। जल्द ही बांछित अपराधियों को हिरासत में लेकर जेल भेजा जायेगा।