पुलिस चौकी परिसर के मंदिर में फूलमालाओं के साथ रचाई शादी, चौकी इंचार्ज ने दी मिठाई और भेंट
जागरण टुडे, कासगंज।
ढोलना थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक अनोखा मामला सामने आया, जब प्रेमी युगल को युवती के भाई ने पकड़ लिया। मामला तूल पकड़ता, इससे पहले पुलिस बीच में आई और चौकी परिसर में ही दोनों की शादी कराकर विवाद को सुलझा दिया। यह अनोखी घटना अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, नरायनी गांव निवासी 22 वर्षीय जितेंद्र कुमार का पड़ोस के गांव महेशपुर की 20 वर्षीय युवती यशोदा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों डेढ़ वर्ष से चोरी-छिपे मिलते-जुलते थे। बुधवार की शाम यशोदा का भाई यतेन्द्र सतपुरा गांव से भंडारा खाकर लौट रहा था। रास्ते में सलेमपुर पुलिया के पास उसने अपनी बहन को प्रेमी जितेंद्र के साथ देखा। अचानक भाई को देखकर दोनों भागने लगे, लेकिन यशोदा को पकड़ लिया गया।
सूचना पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान जितेंद्र मौका पाकर भाग निकला, लेकिन बाद में युवती के परिजन मामले को लेकर बिलराम पुलिस चौकी पहुंच गए। वहां परिजनों ने जितेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
हालात को बिगड़ता देख चौकी इंचार्ज नरेश कुमार ने दोनों पक्षों को समझाया और मध्यस्थता करते हुए चौकी परिसर स्थित मंदिर में ही दोनों की शादी करा दी। फूलमालाओं के आदान-प्रदान के साथ वर-वधू का विवाह संपन्न कराया गया। इसके बाद चौकी इंचार्ज ने मिठाई मंगवाकर ग्रामीणों और दोनों परिवारों को खिलाई।
इसी दौरान चौकी इंचार्ज ने अपनी ओर से दानस्वरूप एक भेंट भी नवविवाहित दंपती को दी। अचानक चौकी में हुई इस शादी को देखने के लिए आसपास के लोग भी जुट गए। यह विवाह अब इलाके में चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है।