विकास श्रीवास्तव
बदायूं 02 अक्टूबर 2025
बदायूं 02 अक्टूबर 2025
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर बदायूं जनपद के विकास खंड जगत स्थित पीएम श्री संविलियन विद्यालय कथरा खगेई में एक सादगीपूर्ण और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अमित कुमार, तथा शिक्षकगण निर्भान सिंह, दानिश कदीर, धर्मेंद्र, देविका और शीला देवी सहित अन्य शिक्षकों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को गांधीजी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों से परिचित कराना रहा।
शिक्षकों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के सरल जीवन, उच्च विचार, और देश सेवा की भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर राष्ट्रपिता गांधी द्वारा दिए गए "बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो" जैसे मूल्यों की व्याख्या करते हुए उनके जीवन को आदर्श बताया गया।
2 अक्टूबर को हर वर्ष महात्मा गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है, और वर्ष 2007 से यह दिन संयुक्त राष्ट्र द्वारा ‘अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ के रूप में भी मान्यता प्राप्त कर चुका है।
इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भी सहभागिता देखने को मिली। बीडीसी कीर्तिभान सिंह, पप्पू यादव, रामवीर मौर्य, चुन्नी लाल मौर्या सहित अन्य ग्रामवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी ने विद्यालय की इस पहल की सराहना की।
कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि गांधीजी के आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने स्वतंत्रता संग्राम के समय थे। स्कूल परिसर देशभक्ति और प्रेरणा की भावना से ओतप्रोत दिखा।