जागरण टुडे, कासगंज।
एनआर पब्लिक स्कूल, में प्रहलादपुर जिला पुलिस विभाग द्वारा "मिशन शक्ति" अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों और साइबर क्राइम से बचाव के उपायों की जानकारी देना रहा।
मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक थाना सौरों जगदीश चंद्र, साइबर क्राइम थाना से निरीक्षक रामकेश, चौकी इंचार्ज लहरा बी. एल. शर्मा तथा महिला कांस्टेबल अर्चना ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को जागरूक किया।
विशेष रूप से साइबर क्राइम से बचाव के लिए अनजान लिंक पर क्लिक न करने, सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने, और सतर्क रहने की सलाह दी गई। साथ ही महिला सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 181 की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक डॉ. विवेक कुमार राजपूत एवं संयोजक कुलदीप शर्मा भी मौजूद रहे। विद्यालय परिवार ने पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम जारी रखने की इच्छा जताई।