जागरण टुडे पटियाली/कासगंज।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश बार काउंसिलिंग के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट परेश मिश्रा का पटियाली कस्बे में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने तहसील परिसर पहुंचकर अधिवक्ताओं से मुलाकात की और आगामी बार काउंसिलिंग चुनाव में समर्थन की अपील की।
अधिवक्ताओं ने उन्हें फूलमालाओं से लादकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही चांदी का मुकुट पहनाकर अधिवक्ता समुदाय ने अपने बीच मिश्रा का स्वागत कर उन्हें समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस दौरान अधिवक्ता संगठनों में उत्साह का माहौल देखा गया।
इसके बाद एडवोकेट मिश्रा पटियाली नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे, जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर नीरज किशोर मिश्रा के नेतृत्व में नगरवासियों ने भी उनका भव्य स्वागत किया। प्रोफेसर नीरज किशोर मिश्रा ने उनके सम्मान में भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट कर शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। अधिवक्ताओं ने कहा कि परेश मिश्रा हमेशा अधिवक्ताओं के हितों की लड़ाई लड़ते रहे हैं, और भविष्य में भी उनके मार्गदर्शन से अधिवक्ता समुदाय को मजबूती मिलेगी। वहीं मिश्रा ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा और न्याय व्यवस्था को और सशक्त बनाना है।
इस अवसर पर एडवोकेट अरुण चतुर्वेदी, आशीष दीक्षित, दीप किशोर, पृथ्वीराज गौतम, वरुण दलेला, दीपांशु गुप्ता, विपिन पांडे, गौरव सक्सेना समेत कई अधिवक्ता और नगरवासी उपस्थित रहे।
पटियाली कस्बे में हुए इस कार्यक्रम ने न केवल अधिवक्ताओं को एकजुट होने का संदेश दिया, बल्कि स्थानीय राजनीति और समाज में भी नए उत्साह का संचार किया।