गुड्रडू यादव, जागरण ण टुडे,कासगंज।
सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार शाम मुखबिर की सूचना पर गल्ला मंडी के पीछे छापेमारी कर जुआ खेलते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से नकदी, मोबाइल फोन और ताश के पत्ते बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में सौदान सिंह निवासी रामनगर, मनोज निवासी नगला कोठी, धीरेंद्र निवासी पवसरा, जान आलम निवासी मल्लाह नगर सोरों तथा सत्यप्रकाश निवासी हनौता शामिल हैं।
इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि अमांपुर रोड पर चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मंडी के अंतिम छोर पर पेड़ के नीचे जुआ चल रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके से पांचों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, बरामदगी में 6820 रुपये नकद, चार मोबाइल और 52 ताश के पत्ते शामिल हैं।
हालांकि, मामले में एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से छह बाइक भी जब्त की थीं और उन्हें ट्रैक्टर ट्रॉली से थाने तक लाया गया था। लेकिन एफआईआर की फर्द में इन बाइकों का कोई उल्लेख नहीं किया गया। इससे साफ अंदेशा जताया जा रहा है कि पुलिस ने मोटी रकम लेकर बाइकों को छोड़ दिया।
यह मामला अब शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं और पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं। पुलिस की कथित लापरवाही और बरामदगी में गड़बड़ी को लेकर उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया जा रहा है।