बरेली जनपद के नगरिया सादात रेलवे स्टेशन इलाके में एक अज्ञात महिला की देर रात्रि दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। जिससे काफी समय डाउन लाइन पर ट्रेनों का आवागमन ठप रहा। सूचना पर घटना स्थल पहुंची आरपीएफ और जीआरपी ने महिला की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं होने के चलते पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पीएम हेतु भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक वीते शुक्रवार की देर रात्रि दौरान बरेली जनपद के नगरिया सादात रेलवे क्रासिंग मौर्य नगर के पश्चिमी दिशा में रात्रि तकरीबन 11 एवं 12 बजे के मध्य एक अज्ञात महिला डाउन लाइन पर खम्भा नंवर 1340/12 के समीप ट्रेन की चपेट में आ गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि हादसे के बाद ट्रेन 2318 तकरीबन एक घंटे तक ट्रेक पर खड़ी रही।
सूचना पर पहुंची जीआरपी एवं आरपीएफ के पहुंचने पर शव को हटाने के बाद ट्रेक सुचारू हो सका। पुलिस ने महिला की पहचान कराने की काफी कोशिस की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पहचान न होने पर पुलिस ने अज्ञात में ही महिला के शव को पीएम हेतु भेज दिया। हांलाकि अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।