विकास श्रीवास्तव
जनपद बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र के कस्बा दातागंज में एक नाबालिग किशोर सूर्यांश को जान से मारने की नीयत से गोली मारने वाले तीन युवकों को पुलिस ने तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है। मामला एक पुराने आपसी विवाद से जुड़ा हुआ है, जिसकी परिणति इस हिंसक घटना में हुई।
जनपद बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र के कस्बा दातागंज में एक नाबालिग किशोर सूर्यांश को जान से मारने की नीयत से गोली मारने वाले तीन युवकों को पुलिस ने तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है। मामला एक पुराने आपसी विवाद से जुड़ा हुआ है, जिसकी परिणति इस हिंसक घटना में हुई।
दिनांक 3 अक्टूबर 2025 को सूर्यांश अपने क्षेत्र में मौजूद था, तभी प्रियांशु वर्मा पुत्र पंकज वर्मा और उसके दो अन्य साथी, जो कि बाल अपचारी हैं, ने उसे रोका। आपसी कहासुनी के बाद तीनों ने सूर्यांश के साथ गाली-गलौच की और तमंचे से फायर कर दिया। गोली सूर्यांश की जांघ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के तुरंत बाद घायल किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। इस मामले में थाना दातागंज पर मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी दातागंज के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 4 अक्टूबर को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मुख्य आरोपी प्रियांशु वर्मा, निवासी मोहल्ला बुध बाजार कस्बा दातागंज, बदायूं को अन्य दो बाल अपचारियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है।
पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई है। सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जनपद पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने इलाके में अपराधियों के प्रति सख्त संदेश दिया है। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि ऐसे तत्वों पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके।