थाना मूसाझाग क्षेत्र के ग्राम ललबुझिया बसैया खेडा निवासी प्रेमपाल पुत्र प्रसादी ने खेत के विवाद को लेकर हुए हमले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
प्रेमपाल ने बताया कि खेत संख्या 394, जो उसके नाम दर्ज है, को लेकर परिवार में पुराना विवाद चल रहा है। इसी रंजिश में बीते दिनों श्यामपाल पुत्र प्रसादी, जोगराज पुत्र श्यामपाल, काजल पत्नी जोगराज, अनीता पत्नी श्यामपाल और हीराकली पुत्री श्यामपाल ने योजनाबद्ध तरीके से प्रेमपाल के घर में घुसकर गाली-गलौच करते हुए लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
हमले में प्रेमपाल को चोटें आईं, जबकि साथ में मौजूद संगीता देवी को हाथ और गले पर धारदार हथियारों से गंभीर घाव पहुंचे। संगीता देवी का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है, जिसमें चोट की पुष्टि हुई है।
पीड़ित प्रेमपाल ने जब इस घटना की FIR दर्ज कराने के लिए थाना मूसाझाग का रुख किया तो पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया। इसके बाद प्रेमपाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूं के समक्ष उपस्थित हुआ और पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत दी।
प्रेमपाल का कहना है कि यह हमला जानलेवा था और हमलावरों ने उसके परिवार को मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया है। अब वह चाहता है कि उसकी रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
स्थानीय प्रशासन और थाना पुलिस की निष्क्रियता पर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं। पीड़ित ने उम्मीद जताई है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर न्याय दिलाएंगे।