जागरण टुडे, कासगंज।
सदर एसडीएम कार्यालय में शनिवार को उस समय हंगामा मच गया जब नगर पालिका कासगंज की भाजपा चैयरमेन मीना माहेश्वरी के पति राजेन्द्र बौहरे और डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली संस्था के कर्मचारियों के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई। मामला बढ़ने पर एसडीएम संजीव कुमार को खुद हस्तक्षेप करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, एसडीएम कार्यालय में नगर पालिका की चार गाड़ियों को डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली एजेंसी को देने को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान कहासुनी बढ़ गई। बताया जाता है कि इसी बात पर राजेन्द्र बौहरे भड़क गए और आरोप लगाया कि एसडीएम ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें दफ्तर से बाहर निकाल दिया।
राजेन्द्र बौहरे ने आरोप लगाया कि, “एसडीएम साहब ने मुझे बुलाया था कि नगर पालिका की चार गाड़ियां एजेंसी को दे दो। मैंने आपत्ति जताई तो उन्होंने अभद्र व्यवहार कर दफ्तर से भगा दिया। यह गलत है। ऐसे अधिकारियों का ट्रांसफर होना चाहिए।”
इसके बाद बौहरे पालिका सभासदों और कर्मचारियों के साथ धरने पर बैठ गए।
वहीं, एसडीएम संजीव कुमार ने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि, “राजेन्द्र बौहरे आए दिन नगर पालिका कर्मियों और अधिकारियों से अभद्रता करते हैं। आज भी उन्होंने डोर टू डोर कर्मचारियों से झगड़ा किया और उन्हें धक्का देकर निकाल दिया। वह चैयरमेन के प्रतिनिधि भी नहीं हैं, इसलिए नगर पालिका के कार्यों में दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए।”
इस घटना के बाद से नगर पालिका और प्रशासनिक अमले में चर्चा का माहौल है। वहीं, मामले की सूचना जिला प्रशासन तक पहुंचाई गई है। फिलहाल किसी पक्ष की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।