विकास श्रीवास्तव
जनपद बदायूं में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में थाना उझानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सरकारी अंग्रेजी शराब के ठेके से चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को चोरी की शराब और नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
जनपद बदायूं में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में थाना उझानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सरकारी अंग्रेजी शराब के ठेके से चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को चोरी की शराब और नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में टिंकू उर्फ भूपतिया पुत्र सुखवासी और श्रीपाल पुत्र छोट, दोनों निवासी मोहल्ला नझियाई कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूं शामिल हैं। पुलिस ने इन अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई अंग्रेजी शराब की बोतलें और नकद रुपये बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
🕵️♂️ घटनाक्रम का विवरण:
घटना 27/28 सितंबर 2025 की रात की है, जब तीन अभियुक्तों — टिंकू उर्फ भूपतिया, श्रीपाल और गुड्डू पुत्र नंदराम — ने मुंह पर नकाब पहनकर कछला रोड स्थित मोहल्ला गंजशहीदा के सरकारी अंग्रेजी शराब के ठेके में सेंध लगाई। उन्होंने ठेके से महंगी अंग्रेजी शराब और नकदी चोरी कर ली।
इस मामले में ठेके के जिम्मेदार द्वारा थाना उझानी में तहरीर दी गई, जिसके आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 416/2025, धारा 331(4)/305(a) बीएनएस के तहत तीन अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
गहन विवेचना और सुराग़रसानी के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को चिन्हित कर 3 अक्टूबर 2025 को चोरी की गई शराब और रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। तीसरा आरोपी गुड्डू अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी स्थानीय स्तर पर हो रही अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण का प्रमाण है। जल्द ही तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी।